योग्यता रहने पर भी व्यापार क्यों नहीं चल पा रहा ?

योग्यता रहने पर भी व्यापार क्यों नहीं चल पा रहा ?
 ==================================
 
 आपके साथ ऐसा तो नहीं हो रहा है ? =================================================
 इस लेख में हम व्यवसाय पर प्रभाव डालने वाले कुछ कारकों पर चर्चा करते हैं |
 
 आपका व्यवसाय अचानक चलते चलते रुकने लगे ,अनावश्यक हानि होने लगे ,ग्राहक कम होने लगें या ग्राहक तो आयें पर व्यवसाय न हो |अचानक से साझेदारों से अनबन हो जाए या साझेदार हट जाएँ |अचानक कर्ज देने वालों का दबाव आ जाए |आप कर्ज समय पर न चूका सकें |घर परिवार में इस तरह की उलझनें शुरू हो जाएँ की आप व्यवसाय पर पर्याप्त ध्यान न दे पायें |अचानक दुर्घटनाएं अथवा बीमारियों के प्रकोप आने लगें |अचानक कर्मचारी काम छोड़ दें |समय पर आप डिलीवरी न दे पायें ,जबकि आपके पास सभी साधन पर्याप्त हैं |दूकान /व्यवसाय में उलझन बढ़ जाए |आपका मन अपने ही व्यवसाय /दूकान में न लगे |सामने वाला छोटा दुकानदार बढ़ता चला जाए जबकि आपकी स्थिति कमजोर होती चली जाए |टोने -टोटके आदि से सुधार के उपाय असफल हों |अचानक से चोरी हो जाए अथवा आग लग जाए |शाम को करीने से लगे सामान सुबह बिखरे मिलें |अचानक धोखा मिले |मार्केट में या व्यक्तियों के पास पैसे फंस जाएँ |पूँजी फंस जाए |अचानक से पूँजी डूबने की स्थिति बन जाए |,तो मान लीजिये की सबकुछ सामान्य नहीं है |कुछ तो है जो समस्या उत्पन्न कर रहा |
 ग्रहीय स्थितियों में भी परिवर्तन व्यक्ति को गंभीरता से प्रभावित करता है किन्तु अचानक होने वाले परिवर्तनों के लिए अक्सर भिन्न शक्तियाँ और उर्जायें हो सकती हैं | कई मामलो में नकारात्मक उर्जायें  भी जिम्मेदार होती हैं जो स्थान ,क्षेत्र से जुडी हो सकती हैं अथवा कोई भेज सकता है |घर /परिवार या सम्बंधित मकान /दूकान से जुडी उर्जायें भी इसके कारण हो सकते हैं |किसी द्वारा दिया गया श्राप /बद्दुआ कारण हो सकता है , पूर्व जन्म के कुछ दोष कमियां भी कारण हो सकते है ,पारिवारिक दोष तो एक कारण हो ही सकता है |इन सबका निराकरण तब तक पूर्ण रूप से संभव नहीं हो सकता जब तक की इनका ज्योतिषीय और तंत्रिकीय दोनों तरह से पूर्ण विश्लेष्ण न किया जाए |इस हेतु दोनों प्रकार से विश्लेष्ण कराने के बाद एक उपयुक्त पद्धति पर लगातार काम करना चाहिए और बार बार अलग -अलग टोने /टोटके नहीं आजमाने चाहिए ,क्योंकि इनमे भी ऊर्जा होती है और कभी कभी आपस में ही टकराकर अन्य उपायों को भी असफल कर देती है .अतः बिना सटीक विश्लेषण किये यहाँ पर कोई एक उपाय बता पाना पर्याप्त नहीं होगा .किसी ऐसे जानकार व्यक्ति से सलाह ले जिसे ज्योतिष और तंत्र दोनों क्षेत्र का ज्ञान हो .|.................................................................
Aacharya Goldie madan
Whats app +16475102650 and +919717032324

Comments

Popular posts from this blog

व्यापार वृद्धिकारक तन्त्र-बन्धन मुक्ति प्रयोग

Mahakaal Bhairav ashtakam strotra

21 गोमती चक्र में से 4 यहां गाड़ दीजिए, फिर देखिए तेजी से बदलती हुई किस्मत