गृहस्थ जीवन में ख़ुशी के साथ दाम्पत्य सुख भी देता है हरिद्रा गणपति साधना

गृहस्थ जीवन में ख़ुशी के साथ दाम्पत्य सुख भी देता है 

हरिद्रा गणपति साधना
=====================================

संभोग सुख और वीर्य स्तंभन प्रदान करता है हरिद्रा गणेश मंत्र प्रयोग
==================================================
  भगवान श्री गणेश सर्वसिद्धिदायक, सुख-संपत्ति प्रदाता, ज्ञान-बुद्धि प्रदाता होने के साथ ही गृहस्थ जीवन को सुखी बनाने वाले देवता हैं। जिन लोगों का गृहस्थ जीवन सुखी नहीं हैं, जिन्हें संपूर्ण शारीरिक सुख  नहीं मिल पा रहा है उन्हें हरिद्रा गणेश मंत्र का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस मंत्र को सवा लाख जप कर सिद्ध कर ले . 

 मंत्र का फल
---------------

हरिद्रा गणेश मंत्र गृहस्थ जीवन सुखी बनाने के साथ पौरुष, वीरता, वीर्य स्तंभन तथा संपूर्ण संभोग सुख प्रदान करता है। यह नपुंसकता समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

 
मंत्र सिद्ध करने की विधि
--------------------------------
विनियोग- अस्य हरिद्रा गणनायक मंत्रस्य मदन ऋषि: अनुष्टुपछंद: हरिद्रागणनायकोदेवता ममाभीष्टसिद्धयर्थे जपे विनियोग: ।

ध्यान-

पाशांकुशौ मोदकमेकदंतं करैर्दधानं कनकासनस्थम् ।
हारिद्रखंडप्रतिमं त्रिनेत्रं पीतांशुकं रात्रि गणेश मीडे ।।

हरिद्रा गणेश मंत्र

ऊं हुं गं ग्लौं हरिद्रा गणपतये वरवरद सर्वजन हृदयं स्तंभय स्तंभय स्वाहा ।

 
मंत्र जप के नियम

यह साधना सरल तो है लेकिन इसमें विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है।
साधना करते समय साधक पीले आसन का प्रयोग करे। वस्त्र भी पीले रंग के धारण करे।
मंत्र जप करते समय हल्दी के टुकड़ों से निर्मित माला का प्रयोग करना चाहिए।
रात्रि को बिस्तर पीले रंग का होना चाहिए।[मुक्ति मार्ग ]
साधना काल में एक समय भोजन करे संभव न हो एक बार लेना तो दो बार हलकी फलाहार लिया जा सकता है और भोजन में बेसन की एक वस्तु अवश्य हो।
 हर हर महादेव..........................
Aacharya Goldie madan
Whats app +16475102650 and +919717032324

Comments

Popular posts from this blog

व्यापार वृद्धिकारक तन्त्र-बन्धन मुक्ति प्रयोग

Mahakaal Bhairav ashtakam strotra

21 गोमती चक्र में से 4 यहां गाड़ दीजिए, फिर देखिए तेजी से बदलती हुई किस्मत