जाने वशीकरण का वैज्ञानिक सच क्या है

जाने वशीकरण का वैज्ञानिक सच क्या है ============================ वशीकरण :: भ्रम या सच क्या सचमुच वशीकरण होता है ===================== तंत्र ,अध्यात्म और सामान्य जनों में वशीकरण एक जाना पहचाना नाम है |पर क्या सचमुच वशीकरण ,मोहन ,आकर्षण आदि होता है ,यह प्रश्न बहुत से लोग करते हैं या यह मात्र भ्रम है |शास्त्रों और जन सामान्य की कथाओं ,उक्तियों में तो वशीकरण का क्षेत्र बहुत व्यापक है |देवता ,ईष्ट से लेकर सामान्य मनुष्य तक को वशीभूत करने के प्रयोग ,तरीके शास्त्रों में दिए गए हैं |बहुत से लोग खुद यह प्रयोग करते हैं ,करवाते हैं अथवा तांत्रिक आदि की मदद लेते हैं |यहाँ वहां इसके लिए दौड़ते ,प्रयास करते हैं |अगर वशीकरण जैसी कोई विद्या नहीं तो फिर क्यों इतना इसका प्रचार है ,क्यों लोग ऐसा प्रयास करते हैं |क्या केवल सुनकर ?या केवल पढकर | तंत्र आदि गुह्य विद्याओं के शास्त्रों में लगभग सभी धर्मों में षट्कर्म जैसी विद्याएँ पाई जाती हैं | इनमे से ही एक विद्या वशीकरण भी है |वशीकरण ,सम्मोहन के ही समान कार्य करता है किन्तु इसमें व्यक्ति पूरे होशोहवास में सबकुछ जानते बूझते खुद ऐसी क्रियाएं और कार्य