उचित मान सम्मान न मिलते हो आय के स्रोत में उतार चढाव होने से परेशान है तो करे यह उपाय
उचित मान सम्मान न मिलते हो आय के स्रोत में उतार चढाव होने से परेशान है
तो करे यह उपाय
========================================================
जो लोग शत्रु-विरोधी से परेशान है ,अधिकारी वर्ग से परेशान है ,अधिकारी पीड़ित करते हों ,दबाते हों ,गलत कार्य कराते हों ,सम्मान और उचित स्थान न मिलता हो या आप स्वयं अधिकारी हों किन्तु कर्मचारी आपकी अवहेलना करते हों ,कर्मचारियों को नियंत्रित करने में परेशानी होती हो ,सम्मान और यश न मिलता हो ,या आप किसी भी विभाग में हो और आपकी उन्नति न हो रही हो ,पदोन्नति या आगे बढ़ने में बाधा आ रही हो ,लोग या अधिकारी विरुद्ध हो ,आप किसी मुकदमे का सामना कर रहे हों और विजय चाहते हों ,आप वायवीय बाधाओं से परेशान हो ,टोने -टोटके -अभिचार या किये कराये से अशांति या उन्नति रुकने का भय हो ,आप नवग्रह पीड़ा से पीड़ित हो ,,या वह लोग जिनके कार्य क्षेत्र में वार्तालाप -वाद-विवाद आदि अधिक आती हो जैसे अधिवक्ता ,प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक लोग ,शास्त्रार्थ ,प्रवचन ,पूजा पाठ ,ज्योतिष ,सेल्स ,दलाली ,रियल एस्टेट आदि से सम्बंधित लोग ,प्रबंधक और पब्लिक रिलेशन रखने वाले अधिकारी ,ट्यूशन ,कोचिंग संचालक ,शिक्षक आदि |जो लोग बार-बार रोगादि से परेशान हो ,असाध्य और लंबी बीमारी से पीड़ित हो या वह लोग जो आय के स्रोतों में उतार-चढ़ाव से परेशान हो ,आय के साधन न बन रहे हों ,नौकरी मिलने में परेशानी आ रही हो या नौकरी छूट जा रही हो ,उन्हें बगलामुखी देवी की साधना -आराधना-पूजा करनी चाहिए ,कम से कम बगलामुखी सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए पूरी शुद्धता और नियम से साथ ही बगलामुखी के सिद्ध साधक से बनवाकर बगलामुखी यंत्र [ताबीज] धारण करना चाहिए जो कि बगलामुखी के मूल मंत्र से कम से कम २१००० मन्त्रों से अभिमंत्रित हो ,अपनी कुंडली में गुरु ग्रह का विशेषण कराना चाहिए और उसे शांत रखने के उपाय करने चाहिए |नीले और काले रंग के कपड़े कम से कम पहनने चाहिए ,केशर मिश्रित लाल चन्दन का तिलक लाभदायक होता है |..............................हर-हर महादेव
Aacharya Goldie Madan
Whats app +16475102650 and +919717032324
Comments
Post a Comment