ऋण(कर्ज ) मुक्ति के ज्योतिषीय और तंत्रिकीय सरल उपाय

ऋण(कर्ज ) मुक्ति के ज्योतिषीय और तंत्रिकीय सरल उपाय
 ऋण(कर्ज ) मुक्ति के ज्योतिषीय और तंत्रिकीय सरल उपाय
 =====================================
 वर्तमान समय में जादातर लोग अपनी सुविधाओ के लिए किसी न किसी प्रकार का कर्ज लेते है अथवा लोन आदि लेते हैं परन्तु वे यह नहीं सोचते की यह लोन समय पर वापस होगा या नहीं |.जब लोन या क़र्ज़ हम पर बड़ता जाता है तो बहूत सारी परेसानिया हमारे जीवन में आती है . इसलिए आप जब भी क़र्ज़ लेने की सोच रहे हो तो ज्योतिष की सलाह अवस्य ले ताकि हमारे आनेवाले जीवन में कोई परेशानी न हो और हमारा पारिवारिक जीवन सुखमय रहे |आज आधुनिक सुख-सुविधाओं के आकर्षण के चलते सभी लोग इन्हें प्राप्त करने के लिए कई प्रकार की कोशिशें कर रहे हैं। आय सामान्य रहने पर व्यक्ति कर्ज लेकर भौतिक सुख सुविधाओं को अथवा अपनी आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ती करता है , परंतु कई लोग इस लोन को चुका नहीं पाते और अधिक उलझ जाते हैं। कर्ज एक ऐसा दलदल है, जिसमें एक बार फंसने पर व्यक्ति उसमें धंसता ही चला जाता है| यदि ऐसी समस्या में आप फंस ही गए हैं अथवा प्रयासरत हैं तो कृपया निम्न तथ्यों और जानकारियों को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करें तो आपकी बहुत सि इससे सम्बंधित समस्याएं कम हो सकती हैं |
 ज्योतिष शास्त्र में षष्ठम, अष्टम, द्वादश स्थान एवं मंगल ग्रह को कर्ज का कारक ग्रह माना जाता है। मंगल के कमजोर होने पर या पापग्रह से संबंधित होने पर, अष्टम, द्वादश, षष्ठम स्थान पर नीच या अस्त स्थिति में होने पर व्यक्ति सदैव ऋणी बना रहता है। ऐसे में यदि उस पर शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़े तो कर्ज तो होता है पर वह बड़ी मुश्किल से उतरता है। शास्त्रों में मंगलवार और बुधवार को कर्ज के लेन-देन के लिए निषेध किया है। मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता तथा उस व्यक्ति की संतान भी इस वजह से परेशानियां उठाती है।
 उपाय :-
 1॰ चर लग्न मेष, कर्क, तुला व मकर में कर्ज लेने पर शीघ्र उतर जाता है। लेकिन, चर लग्न में कर्जा दें नहीं। चर लग्न में पांचवें व नवें स्थान में शुभ ग्रह व आठवें स्थान में कोई भी ग्रह नहीं हो, वरना ऋण पर ऋण चढ़ता चला जाएगा।
 2॰ किसी भी महीने की कृष्णपक्ष की 1 तिथि, शुक्लपक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
 3॰ हस्त नक्षत्र रविवार की संक्रांति के वृद्धि योग में कर्जा उतारने से मुक्ति मिलती है।
 4॰ कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें एवं लिए हुए कर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससे कर्ज शीघ्र उतर जाता है।
 5॰ कर्ज लेने जाते समय घर से निकलते वक्त जो स्वर चल रहा हो, उस समय वही पांव बाहर निकालें तो कार्य सिद्धि होती है, परंतु कर्ज देते समय सूर्य स्वर को शुभकारी माना है।
 6॰ लाल मसूर की दाल का दान दें।
 7॰ वास्तु अनुसार ईशान कोण को स्वच्छ व साफ रखें।
 8॰ वास्तुदोष नाशक हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे लगाएं।
 9॰ हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें।
 10॰ ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्लपक्ष के बुधवार से नित्य पाठ करें।
 11॰ बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है
 12॰ सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
 13॰ सिद्ध-कुंजिका-स्तोत्र का नित्य एकादश पाठ करें।
 14॰ घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल शनिवार के दिन लगाएं।
 15॰ श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल के वृक्ष पर चढ़ाना चाहिए। यह कार्य नियमित रुप से ७ शनिवार को किया जाना चाहिए।
 16॰ ५ गुलाब के फूल, १ चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में २१ बार गायत्री मन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा ७ सोमवार को करें।
 17॰ ताम्रपत्र पर कर्जनाशक मंगल यंत्र (भौम यंत्र) अभिमंत्रित करके पूजा करें या सवा चार रत्ती का मूंगायुक्त कर्ज मुक्ति मंगल यंत्र अभिमंत्रित करके गले में धारण करें |
 18. शनिवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करें।
 19. मंगल की भातपूजा, दान, होम और जप करें।
 20. मंगल एवं बुधवार को कर्ज का लेन-देन न करें।
 21. लाल, सफेद वस्त्रों का अधिकतम प्रयोग करें।
 22. श्रीगणेश को प्रतिदिन दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं।
 23. श्रीगणेश के अथर्वशीर्ष का पाठ प्रति बुधवार को करें।
 24. शिवलिंग पर प्रतिदिन कच्चा दूध चढ़ाएं।..............................................................हर-हर महादेव
 
 विशेष - किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. +16475102650 and +919717032324
Aacharya Goldie Madan

Comments

Popular posts from this blog

vashikaran mohini and solution to all problems

BAGLAMUKHI VASHIKARAN MOHINI MANTRA

Baglamukhi jayanti sadhna