दांपत्य जीवन को सुखी रखने के कुछ उपाय :

दांपत्य जीवन को सुखी रखने के कुछ उपाय :
===============================
दांपत्य जीवन में छोटे-मोटे तनावपूर्ण क्षण आते रहते हैं। पर कई बार यह तनाव पति-पत्नी के बीच दुरीयो की वजह भी बन सकते हैं। इसलिए आपके जीवन में भी ऐसा वक्त आए, इसके लिए जरूरी है कि कुछ ज्योतिषीय उपायों पर अमल कर लिया जाए। 
१- गणेश जी के मंदिर में फूल-माला अर्पित करें। हल्दी का तिलक लगाएं। “ॐ गणेशाय: नम:” मंत्र जपते हुए एक-एक करके गणेश जी की प्रतिमा पर 108 फूल चढ़ाएं और आरती करें।
२- गुरुवार को उपवास करने और व्रत कथा का श्रवण करने से भी दांपत्य जीवन में सकारात्मकता आती है।
३- मंगलवार के दिन लाल और शनिवार के दिन काले वस्त्र धारण करने से परहेज करें।
४- प्रदोष के दिन गुड़ के शिवलिंग बनाकर उसकी विधिपूर्वक पूजा करें, दांपत्य जीवन सरल होगा।
५-  अगर संभव हो, तो गाय, कौआ और कुत्ता तीनों के लिए कुछ हिस्सा पहले ही अलग रख लेना चाहिए। इससे पारिवारिक सुख-शांति बनी रहती है।
६- अगर परिवार में युवा और बुजुर्ग व्यक्तियों के बीच परस्पर विवाद, तनाव एवं क्लेश का वातावरण बना रहता हो, तो ऐसे घर में दक्षिण भाग की ओर वृद्ध व्यक्तियों को तथा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर युवा व्यक्तियों को रहना चाहिए। साथ ही युवाओं को पूर्णिमा के दिन अशोक के ताजे पत्ते अपने कक्ष के द्वार पर लगाने चाहिए। इससे परिवार में प्रेम पूर्ण वातावरण बनेगा।.................................................................हर-हर महादेव
Aacharya Goldie Madan
Whats app +16475102650 and +919717032324

Comments

Popular posts from this blog

vashikaran mohini and solution to all problems

BAGLAMUKHI VASHIKARAN MOHINI MANTRA

Baglamukhi jayanti sadhna