हनुमान चालीसा का पाठ कब और कितनी बार किया जाने से क्या लाभ मिलते है ?

हनुमान चालीसा का पाठ कब और कितनी बार किया जाने से क्या लाभ मिलते है ?
========================================================

१. हनुमान चालीसा का 100 बार जप करने पर आपको सभी भौतिकवादी चीजों से मुक्ति मिल जाती है 

२.हनुमान चालीसा का 21 बार जाप करने से धन में वृद्धि होती है।

३. हनुमान चालीसा का 19 बार जाप करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

४.हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

५.हनुमान चालीसा का 1 बार जप करने से भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है और आपको हर स्थिति में विजयी होने में मदद मिलती है।

६.अगर आप अपने जीवन में एक साथ कई परेशानियों से परेशान है और हनुमान जी की विशेष कृपा पाना चाहते है तो सुबह के 4 बजे 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे 

७.मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का 1 बार जप करने से हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है और मंगल दोष, साढ़े साती जैसे हर दोष का निवारण होता है।

८.भगवान हनुमान जी का नाम जप करने से आपके आसपास एक सकारात्मक आभा का निर्माण होता है।

९.राम नाम का जप या राम हनुमान का कोई भी राम भजन, हनुमान जी को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है क्योंकि वे भगवान श्री राम जी से सबसे अधिक प्रेम करते हैं।

१०.यदि आप एक विशेष दोहा का जप करते हैं

बल बुधि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकर

यदि  अध्ययन से पहले 11 बार इस दोहा का जप 21 दिनों तक लगातार कर लिया जाए तो अध्ययन के प्रति विधार्थियों की एकाग्रता बढ़ेगी

११.भूत पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जु नाम सुनावे

अगर आप इस श्लोक का 27 बार जाप करेंगे तो आपके दिल से अनुचित डर खत्म हो जाएगा।

और भी बहुत से लाभ आपको खास दोहा और चौपाई का जाप करने से मिलेगा।

कहा जाता है कि हनुमान चालीसा के हर श्लोक और दोहे का 108 बार जाप करना भी बहुत अच्छा होता है।

राम राम राम
                  हर हर महादेव ..............................
Aacharya Goldie madan
Whats app +16475102650 and +919717032324

Comments

Popular posts from this blog

Mahakaal Bhairav ashtakam strotra

व्यापार वृद्धिकारक तन्त्र-बन्धन मुक्ति प्रयोग

21 गोमती चक्र में से 4 यहां गाड़ दीजिए, फिर देखिए तेजी से बदलती हुई किस्मत