Posts

दांपत्य जीवन को सुखी रखने के कुछ उपाय :

Image
दांपत्य जीवन को सुखी रखने के कुछ उपाय : =============================== दांपत्य जीवन में छोटे-मोटे तनावपूर्ण क्षण आते रहते हैं। पर कई बार यह तनाव पति-पत्नी के बीच दुरीयो की वजह भी बन सकते हैं। इसलिए आपके जीवन में भी ऐसा वक्त आए, इसके लिए जरूरी है कि कुछ ज्योतिषीय उपायों पर अमल कर लिया जाए।  १- गणेश जी के मंदिर में फूल-माला अर्पित करें। हल्दी का तिलक लगाएं। “ॐ गणेशाय: नम:” मंत्र जपते हुए एक-एक करके गणेश जी की प्रतिमा पर 108 फूल चढ़ाएं और आरती करें। २- गुरुवार को उपवास करने और व्रत कथा का श्रवण करने से भी दांपत्य जीवन में सकारात्मकता आती है। ३- मंगलवार के दिन लाल और शनिवार के दिन काले वस्त्र धारण करने से परहेज करें। ४- प्रदोष के दिन गुड़ के शिवलिंग बनाकर उसकी विधिपूर्वक पूजा करें, दांपत्य जीवन सरल होगा। ५-  अगर संभव हो, तो गाय, कौआ और कुत्ता तीनों के लिए कुछ हिस्सा पहले ही अलग रख लेना चाहिए। इससे पारिवारिक सुख-शांति बनी रहती है। ६- अगर परिवार में युवा और बुजुर्ग व्यक्तियों के बीच परस्पर विवाद, तनाव एवं क्लेश का वातावरण बना रहता हो, तो ऐसे घर में दक्षिण भाग की ओर वृद्ध व्यक्तियों...

फंसा हुआ धन प्राप्ति के तांत्रिकी उपाय ==========================विपुल धन प्राप्ति यंत्र

Image
फंसा हुआ धन प्राप्ति के तांत्रिकी उपाय  ========================== विपुल धन प्राप्ति यंत्र  ====================             सोने का श्री यंत्र बनाकर उसमे" श्रीं' " चाँदी का अंकित कर यंत्र को अपने पूजा घर में स्थापित कर दे .एवम एक हज़ार जप नित्य की दर से ८४ दिनों तक निरंतर निम्न मन्त्र का जप करे . नैवेध में शहद एवम अंगूर का प्रयोग करे . यंत्र सिद्ध हो जाने पर इसे अपने साथ रखने से कही फंसा हुआ धन प्राप्त हो जाता है .साथ ही विपुल धन की प्राप्ति होती है .  मन्त्र :    स्मरं योनिं लक्ष्मीं  त्रितयमिद मादों तव मनो:    निधायैके नित्ये निरर्बाध महाभोग रसिका: |    भजन्ति त्वां चिंतामणि गुण निबद्धाक्षवलयाः     शिवाग्नौ जुव्हन्तस्सुरभि घृतधारा हुति शतै: II                         हर हर महादेव ............................ Aacharya Goldie Madan Whats app +16475102650 and +919717032324

क्षमता है पहाड़ तोड़ने की लेकिन आप एक पत्थर भी नहीं तोड़ पा रहे

Image
क्षमता है पहाड़ तोड़ने की लेकिन आप एक पत्थर भी नहीं तोड़ पा रहे  =================================         कहीं आपकी उन्नति रोकी तो नहीं जा रही  =========================  आप यथासंभव पूरी मेहनत करते हैं ,पूरी योग्यता है आपमें की आप अच्छी स्थिति में पहुंचें ,आप अच्छी बुद्धि ,क्षमता रखते हैं फिर भी आप उन्नति नहीं कर पा रहे |आप अच्छे पृष्ठभूमि से हैं पर आप उसे भी बरकरार नहीं रख पा रहे |जो बाप-दादाओं ने बनाया उसे भी नहीं संभल पा रहे ,जबकि आपमें सारी क्षमताएं और योग्यताएं हैं |आप अच्छी शिक्षा ,क्षमता ,योग्यता के बावजूद निम्न स्थिति में जीने को विवश हैं ,जबकि आपके आसपास अथवा परिवार में ही कोई अन्य लगातार उन्नति करता जा रहा ,हर तरफ विकास करता जा रहा |अनावश्यक कभी रोग तो कभी हानि ,कभी कलह तो कभी लड़ाई झगड़े ,कभी कर्ज तो कभी दुर्घटनाएं ,कभी बच्चों की समस्याएं तो कभी माता -पिता की ,कभी नौकरी में समस्या तो कभी व्यवसाय में ,कभी पारिवारिक विवाद /मतभेद तो कभी मुकदमे लगातार कुछ न कुछ लगा ही रहता है ,जबकि आप यदि एकाग्र हो कर किसी भी क्षेत्र में जुट जाएँ तो आप सफल हो ज...

ऋण(कर्ज ) मुक्ति के ज्योतिषीय और तंत्रिकीय सरल उपाय

Image
ऋण(कर्ज ) मुक्ति के ज्योतिषीय और तंत्रिकीय सरल उपाय  ऋण(कर्ज ) मुक्ति के ज्योतिषीय और तंत्रिकीय सरल उपाय  =====================================  वर्तमान समय में जादातर लोग अपनी सुविधाओ के लिए किसी न किसी प्रकार का कर्ज लेते है अथवा लोन आदि लेते हैं परन्तु वे यह नहीं सोचते की यह लोन समय पर वापस होगा या नहीं |.जब लोन या क़र्ज़ हम पर बड़ता जाता है तो बहूत सारी परेसानिया हमारे जीवन में आती है . इसलिए आप जब भी क़र्ज़ लेने की सोच रहे हो तो ज्योतिष की सलाह अवस्य ले ताकि हमारे आनेवाले जीवन में कोई परेशानी न हो और हमारा पारिवारिक जीवन सुखमय रहे |आज आधुनिक सुख-सुविधाओं के आकर्षण के चलते सभी लोग इन्हें प्राप्त करने के लिए कई प्रकार की कोशिशें कर रहे हैं। आय सामान्य रहने पर व्यक्ति कर्ज लेकर भौतिक सुख सुविधाओं को अथवा अपनी आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ती करता है , परंतु कई लोग इस लोन को चुका नहीं पाते और अधिक उलझ जाते हैं। कर्ज एक ऐसा दलदल है, जिसमें एक बार फंसने पर व्यक्ति उसमें धंसता ही चला जाता है| यदि ऐसी समस्या में आप फंस ही गए हैं अथवा प्रयासरत हैं तो कृपया निम्न तथ्यों और जानकारि...

उचित मान सम्मान न मिलते हो आय के स्रोत में उतार चढाव होने से परेशान है तो करे यह उपाय

Image
उचित मान सम्मान न मिलते हो आय के स्रोत में उतार चढाव होने से परेशान है                 तो करे यह उपाय  ======================================================== जो लोग शत्रु-विरोधी से परेशान है ,अधिकारी वर्ग से परेशान है ,अधिकारी पीड़ित करते हों ,दबाते हों ,गलत कार्य कराते हों ,सम्मान और उचित स्थान न मिलता हो या आप स्वयं अधिकारी हों किन्तु कर्मचारी आपकी अवहेलना करते हों ,कर्मचारियों को नियंत्रित करने में परेशानी होती हो ,सम्मान और यश न मिलता हो ,या आप किसी भी विभाग में हो और आपकी उन्नति न हो रही हो ,पदोन्नति या आगे बढ़ने में बाधा आ रही हो ,लोग या अधिकारी विरुद्ध हो ,आप किसी मुकदमे का सामना कर रहे हों और विजय चाहते हों ,आप वायवीय बाधाओं से परेशान हो ,टोने -टोटके -अभिचार या किये कराये से अशांति या उन्नति रुकने का भय हो ,आप नवग्रह पीड़ा से पीड़ित हो ,,या वह लोग जिनके कार्य क्षेत्र में वार्तालाप -वाद-विवाद आदि अधिक आती हो जैसे अधिवक्ता ,प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक लोग ,शास्त्रार्थ ,प्रवचन ,पूजा पाठ ,ज्योतिष ,सेल्स ,दलाली ,रियल एस्टेट आदि से सम्...

रोग नाशक देवी मन्त्र(solution to all diseases)

Image
👾।।हर हर महादेव शम्भो काशी विश्वनाथ वन्दे ।।👾 〰️〰️〰️👾👾👾〰️👾〰️〰️〰️〰️👾👾 👉रोग नाशक देवी मन्त्र : 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️  👉“ॐ उं उमा-देवीभ्यां नमः” इस मन्त्र से मस्तक-शूल (headache) तथा मज्जा-तन्तुओं (Nerve Fibres) की समस्त विकृतियाँ दूर होती है – ‘पागल-पन’(Insanity, Frenzy, Psychosis, Derangement, Dementia, Eccentricity)तथा ‘हिस्टीरिया’ (hysteria) पर भी इसका प्रभाव पड़ता है ।      👉“ॐ यं यम-घण्टाभ्यां नमः” इस मन्त्र से ‘नासिका’ (Nose) के विकार दूर होते हैं ।      👉“ॐ शां शांखिनीभ्यां नमः” इस मन्त्र से आँखों के विकार (Eyes disease) दूर होते हैं । सूर्योदय से पूर्व इस मन्त्र से अभिमन्त्रित रक्त-पुष्प से आँख झाड़ने से ‘फूला’ आदि विकार नष्ट होते हैं ।      👉“ॐ द्वां द्वार-वासिनीभ्यां नमः” इस मन्त्र से समस्त ‘कर्ण-विकार’ (Ear disease) दूर होते हैं ।      👉“ॐ चिं चित्र-घण्टाभ्यां नमः” इस मन्त्र से ‘कण्ठमाला’ तथा कण्ठ-गत विकार दूर होते हैं ।      👉“ॐ सं सर्व-मंगलाभ्यां नमः” इस मन्त्र से जिह्वा-विकार (ton...

भूत प्रेत पिशाचादि की पहचान और हटाने के उपाय-

Image
➰।।हर हर महादेव शम्भो काशी विश्वनाथ वन्दे ।।➰ ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ 👉भूत प्रेत पिशाचादि की पहचान और हटाने के उपाय- ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖  👉प्रायः ईश्वर के प्रति आस्थावान व्यक्ति भी यह कहने में दो पल नहीं लगाते कि भूत-प्रेत कुछ नहीं होता है, सब मन का भ्रम है| परंतु यदि तर्क सम्मत तथ्य यह है कि यदि हम ईश्वर को मानते हैं तो पैशाचिक शक्ति को भी मानना ही पड़ेगा क्योंकि ये दोनों विपरीत गुण-धर्मों वाली शक्तियाँ अथवा ऊर्जा स्तोत्र हैं| सनातन धर्म दर्शन जिसे हम हिन्दू धर्म कहते हैं पुनर्जन्म के सिद्धान्त पर आधारित है| यहाँ आत्मा को अजर-अमर मानते हुए उसे कर्मों के अनुसार फलाफल प्राप्त होने की बात कही गई है| आत्मा एक शरीर का त्याग करती है तथा नूतन वस्त्र की तरह दूसरा देह धारण कर लेती है| परंतु मध्य में कहीं यह तार टूट जाए, तो आत्मा तुरंत जन्म नहीं लेती अपितु प्रेत योनि में चली जाती है|  👉यह एक कैद की तरह होता है, यदि कर्म अच्छे हुए तो कुछ अंतराल बाद वह स्वयमेव मुक्त हो जाता है अन्यथा हजारो साल तक भटकता रहता है| इस कष्टप्रद योनि में कामनाएँ मानवीय ही होती हैं परंतु भोग के लिए शरीर नहीं होता है| इस त...