नवरात्रि हेतु चमत्कारी चौंतीसा यन्त्र एवं मन्त्र
नवरात्रि हेतु चमत्कारी चौंतीसा यन्त्र एवं मन्त्र
यह साधना सभी लोग कर सकते है सभी के लिये शुभ फल दाई है ।
एक लाल कपड़े पर विधानपूर्वक माता का घट स्थापित करें । सोलह श्रृंगार चढ़ाए । पंचोपचार पूजन करें ।
चौंतीस के मन्त्र में कुछ भेद मिलते है जितनो की मुझे जानकरी है उतने सभी मन्त्र डल रहा हु । आपको जो सहज लगे वो मन्त्र कर सकते हो ।
आसन लाल , वस्त्र लाल / काले , माला रुद्राक्ष , दिशा पूर्व ।
मन्त्र का 108 बार जाप नित्य करें एवं भोजपत्र पर नित्य ऐसी संख्या में यन्त्र निर्माण करें कि नवमी की तिथि तक 108 यन्त्र बन जाये । यन्त्र निर्माण हेतु अनार की कलम या चांदी की कलम प्रयोग करे । श्याही के लिए अष्टगंध / कुमकुम या केसर उपयोग करें ।
अंतिम दिन सभी 108 निर्मित यंत्रों को बहते जल में प्रवाहित करदें मन्त्र उच्चारित करते हुए एवं कमसे कम 9 कन्याओं और 1 बालक को यथाशक्ति यथासामर्थ्य भोजन करवाये ।
मन्त्र सिद्ध होजायेगा । यन्त्र का प्रयोग किस प्रकार करना है वो आवश्यकता के साथ बता दिया जाएगा । जो यह साधना कर रहे है वो सूचित करदें एक बार करने से पूर्व । कोई शुल्क नही मांगा जाएगा ।
अब मन्त्रो की बारी मेरी जानकारी में जो 3 मूल मन्त्र है जिनके प्रयोग मैंने किये है वो नीचे दे रहा हु इनके अतिरिक्त 2 और है लेकिन वो मेरे द्वारा किये नही गए है इसलिए वो नही डाल रहा ।
मन्त्र - १
सात पुनम कालका, बारह बरस क्वांर ।
एको देवि जानिए, चौदह भुवन द्वार ।
द्वि-पक्षे निर्मलिए, तेरह देवन देव ।
अष्टभुजी परमेश्वरी, ग्यारह रूद्र सेव ।
सोलह कला सम्पुर्णी, तीन नयन भरपुर ।
दशों द्वारी तू ही माँ, पांचों बाजे नूर ।
नव-निधि षट्-दर्शनी, पंद्रह तिथि जान ।
चारों युग मे काल का कर काली कल्याण।
मन्त्र - २
सातों सती शारदा बारह बरस कुमार ।
एक माई परमेश्वरी चौदह भवन दुवार ।
दोनो पत्ती निर्मली तेरह देवी देव ।
अष्ट भैरव तेरी पूजा करे ग्यारह रुद्र करे सेव ।
सोलह कला संपूर्णि तीन लोक वश करे ।
दश अवतारा उतरी माँ पंच देव रक्षा करें ।
नव नाथ षट दर्शनी पंद्रह तिथि जान ।
चार युग ते सिमरू माता कर पूर्ण कल्याण ।
मन्त्र - ३
सत्तो पुन्नी कालका बारह वर्ष कुमार ।
एको माई परमेश्वरी चौदह भवन निवास ।
दोही पख्खी निर्मली तेरह देवी देव ।
अष्टभुजी परमेश्वरी ग्यारह रुद्रसेन ।
सोलाह कला संपूर्णि त्री नयनी भरपूर ।
दशो द्वारी निर्मली पंच करे कल्याण ।
नौ निहारी षट दर्शनी पंद्रह तिथि जान ।
चोंही कुटी निर्मली कर काली कल्याण ।
Whats app +16475102650 and +919717032324
Comments
Post a Comment