🔱🚩llब्रह्मास्त्र महाविद्या बगलामुखीll🚩🔱

🔱🚩llब्रह्मास्त्र महाविद्या बगलामुखीll🚩🔱 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ "ह्लीं" इस महाविद्या का बीज मंत्र हैं , जिसे रक्षा बीज मंत्र के नाम से भी तंत्र ग्रंथो में संबोधित किया हैं . जिसने सारे संसार को अपनी दिव्यता से जोड़ रखा/बाँध रखा हैं जो स्तभन के माध्यम से संसार की रक्षा करती हैं .कई जगह "ह्रीं" को भी इस महाविद्या का बीज मंत्र माना गया हैं कुछ स्त्रोतों में ऐसा भी लिखा हैं , पर बहु संख्यक साधक तो "ह्लीं" को ही बीज मंत्र मानते हैं साधको के मध्य वैसे तो ३६ अक्षरी मंत्र ज्यादा प्रचलित हैं, अधिकतर साधक इसी मंत्रो को जपने के लिए उपयोग करते हैं , 🍁वैसे किसी भी महाविद्या साधना में उसके पंचांग की विशेष भूमिका रहती हैं ओर ये पंचांग होते हैं कवच , स्त्रोत , सहत्रनाम , ध्यान , मंत्र की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं साधक को इनके बारे में भी जानना...