totke
दुकान में कुलदेवी कुलदेवता पितृ के नाम से तीन देसी घी के दीपक प्रज्वलित करें और धूप तथा भोग में मिश्री लगाएं उनसे प्रार्थना करें हे मेरे कुल के देवी देवता में आप सभी से प्राथना करता हू मेरे व्यापार में ज्ञात अज्ञात जो भी बाधा है सभी को कृपा कर आप दूर कर दिजिए और यदि मुझसे कोई भूल हुई हो तो क्षमा कर दिजिए इसके बाद एक ग्लास में जल भरकर पूरी दुकान के अंदर बाहर छिड़क दें जो भी बाधा हो तंत्र बंधन ग्रह सब दूर हो जाएगी। विश्वास रख करके करे और यदि लाभ हो तो निरंतर करते रहे। मंगलवार को पान का बीड़ा नियम से चढ़ाया जाए तो रोजगार के रास्ते खुलते हैं। नौकरीपेशा को प्रमोशन के अवसर मिलते हैं।।।।। मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाएं और कोशिश करें कि स्वयं लाल रंग के वस्त्र पहनें। धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है। शादी के लिए हल्दी की 5सबूत गाठ लेनी है उस को अपने उपर से 7बार उतारना है फिर इस को बहते पनी मै पर्वहित करते टाईम अपना नाम गोत्र बोल्नी है ओर जल्दी शदी की कामना करनी है धयान रहै की पीछे मूड के नही देखना है ये उपाय करने...