आदिशक्ति_महामाया_महाकाली_विराट_स्वरूप
#आदिशक्ति_महामाया_महाकाली_विराट_स्वरूप ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ आदिशक्ति माता कालिका के शास्त्रो -पुराणों में अनेक रूप बताये गए हैं मेरे अनुसार तो काली के करोड़ो-खरबो रूप है।आदिशक्ति मूलाधार निवासिनी है मूलाधार से जो काली पैदा होती है वह काली ही काली को जन्म देती है और इस प्रकार,सभी काली अपने से कालियो को जन्म देती जाती है अनंत तक।इसे बहुत गहनता से,ध्यान से,कागज पे समझाने की कोशिश की जा सकती है लिख के समझाना थोड़ा मुश्किल है।ये सर्फ काली के जन्मों का ही रहस्य नही है इसी क्रम से दक्षमाहाविद्या की समस्त देवियां करोड़ो-खरबो रूप में विभाजित हो जाती है।इन सभी के एक शिव होते है मतलब दस मूल दस देवियो के दस शिव।और जहाँ जहाँ काली या अन्य देवीय होती है वहां सब के अलग-अलग शिव।इस प्रकार शिव भी करोड़ो-खरबो रूप में विभक्त हो जाते है फिर किसी का नाम माहाँकाल है तो किसी का नीलकंठ आदि।किन्तु ये शिव हो या महाशक्तियां इन सबके जो मुल में है वो #कालशिव है जिनकी कामना से एक महाशक्ति का जन्म हुआ,फिर उन दोनों का विस्तार होता गया। 👉व्यक्तिगत अनुभूति एवं विचार©०२.२०२२ जिनमें से प्रमुख रूप कहे या नाम कहे...