पाशुपतास्त्र दिव्य प्रयोग
।।हर हर महादेव शम्भो काशी विश्वनाथ वन्दे ।। 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ 👉पाशुपतास्त्र दिव्य प्रयोग 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ 👉 ऐसे दिव्य शस्त्र स्वयं शिवजी प्रसन्न हो तो महान ऋषिमुनियो या महापुरुषों को समाज सुरक्षा हेतु प्रदान करते थे । तंत्रमे सिद्ध हुवे सिढो द्वारा शस्त्र संधान हो सकता है । दिव्य शस्त्र मानसिक शक्ति और ध्वनि से उपार्जित ऊर्जा शक्ति द्वारा भी उपयोग किया जा सकता है । सामान्य उपासक इनका नित्य पाठ करके अपने पर आई कोई भी विपदा का नाश कर सकता है और जीवन को सुखी समृद्ध कर सकता है । पाशुपतास्त्र एक ऐसा अस्त्र है जो पूरे हिंदू इतिहास में सबसे शक्तिशाली और भयंकर हथियारों में शुमार है । जो की भगवान शिव और देवी काली का मुख्य हथियार माना जाता है। कहा जाता है की इसे मन, आंखों, शब्दों या धनुष से छोड़ा जाता था । पाशुपतास्त्र की शक्ति ऐसी थी कि इसे कम दुश्मनों या कम योद्धाओं के खिलाफ इस्तेमाल करने से मना किया जाता था। यह हथियार सभी प्राणियों के लिए अपार नरसंहार करने और उन पर काबू पाने में सक्षम है। इसलि...