Posts

Showing posts from June, 2023

सौ_बात_की_एक_सिधी_बात

Image
⭐⭐⭐ सौ_बात_की_एक_सिधी_बात⭐⭐⭐  🔰➖🔰➖🔰➖🔰➖🔰➖🔰➖🔰➖🔰 1- राहु या केतु की कृपा के बिना कोई भी अचानक अकूत सम्पत्ति का स्वामी नहीं बन सकता है ! 2-  सूर्य की कृपा के बिना किसी का अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्तित्व नहीं हो सकता है ! 3-  गुरु, शुक्र एवं बुद्ध की कृपा के बिना किसी को भी विलक्षण ज्ञान, बुद्धि और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त नहीं हो सकती है ! 4- गुरु या शुक्र की कृपा के बिना किसी को भी अच्छा वैवाहिक सम्बन्ध नहीं मिल सकता है ! 5- शनि की कृपा के बिना कष्ट रहित सकुशल जीवन यापन का सुख नहीं मिल सकता है ! 6-  चन्द्रमा की कृपा के बिना किसी भी कार्य मे मन नहीं लग सकता और न बुद्धि स्थिर रह सकती है ! 7-  मंगल की कृपा के बिना, साहस, निर्भीकता, पराक्रम और निरोगी शरीर नहीं मिल सकती ! 8- आत्मबल व मजबूत इच्छा शक्ति व पुरुषार्थ के बिना जीवन में कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती है ! 9-  पंचम भाव व गुरु के पीड़ित होने पर अच्छी संतान प्राप्त नहीं हो सकती है ! 10 - माता-पिता, गुरू, व परमात्मा की कृपा के बिना कहीं भी सफलता नहीं मिल सकती ! Aacharya Goldie Madan Whats app +1647...